Wednesday, December 5, 2018

जल्द खत्म होगा इंतजार, upprpb.gov.in पर देखें नतीजे

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) की ओर से आयोजित पीएसी (PAC) डायरेक्ट भर्ती (कांस्टेबल पोस्ट) परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. बताया जा रहा है कि परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी किए जासकते हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा के रिजल्ट आज भी जारी हो सकते हैं.

पहले बताया जा रहा था कि परीक्षा के नतीजे 4 दिसंबर को जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि अब बताया जा रहा है कि परीक्षार्थियों का इंतजार आज खत्म हो सकता है और आज नतीजे जारी किए जा सकते हैं. नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.inपर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

UP Police: फायरमैन के 1679 पदों पर भर्ती, 69,100 रुपये होगा पे-स्केल

वहीं परीक्षार्थियों के लिए कट-ऑफ मार्क्स जारी कर दिए गए हैं. यह लिस्ट अनारक्षित, ओबीसी, एससी-एसटी, पूर्व सैनिक, महिला, स्वतंत्रता सेनानी परिवार के आधार पर जारी की गई है. रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को वेबसाइट पर नजर रखनी होगी.

UP Police में एक और बंपर भर्ती, हजारों पदों पर मिलेगी JOB

इस रिजल्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया में हिस्सा लेना होगा, जिसमें फिजिकल स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि शामिल है. लिखित परीक्षा के नतीजे जारी होने के कुछ दिन बाद ही फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे. अपनारिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.

बता दें कि सोमवार को ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को लंबे संघर्ष के बाद अपना पोस्ट ऑफिस और पिन कोड मिला था. थाना बिसरख रोड पर कल विधिवत रूप से नए पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन हुआ. अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट का पिन कोड 201318 है और इलाके के लिए अब से यही पिन कोडलागू होगा.

कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ तेलंगाना और राजस्थान में जा कर विष भरा भाषण देते हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में कानून-व्यवस्था नाम की चीज नहीं है. भय का माहौल है. ये लोग सरकार चलाने नहीं लोकतंत्र को काबू में करने के लिए सत्ता में आए हैं.

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि यूपी में गोरक्षा के नाम पर आतंक मचाने वालों की बीजेपी और आरएसएस रक्षा करती है. उन्होंने कहा कि यूपी में जानवरों की जिंदगी की कीमत इंसानों से ज्यादा है, इसलिए वहां पर ऐसी दुर्घटना हुई. अगर इंसान जिंदा रहे तो ही जानवरों को बचा पाएंगे.

No comments:

Post a Comment